Blog

नागपुर के शेफ ने रामलला के लिए बना 7000 KG हलवा, इसमें क्या खास है ?

Published

on

पिछले ही महीने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया गया था | कई भक्तो ने राम जी को कुछ न कुछ अर्पण जरूर किया था | अब इस कड़ी में एक और रिकॉर्ड दर्ज़ हो गया है और नागपुर के रहने विष्णु मनहोर इस वक्त चर्चा का विषा बने हुए है |
बतादें की मनहोर जी ने एक ही बर्तन में 7000 किलो श्रीराम भोग हलवा बना दिया. इसके लिए 12000 लीटर की क्षमता वाली एक विशेष कड़ाही का इस्तेमाल किया गया.  राम जी का भोग तैयार करने के लिए जिस कढ़ाई का इस्तमाल किया गया, उसका वजन तकरीबन 1300 किलोग्राम है | इस कढ़ाई के ऊपर का भाग स्टील का तो निचे का भाग लोहो का बना है | हलवा बनाने के लिए 900 किलोग्राम सूजी, 1000 किलो चीनी, 1000 किलो घी, 2000 लीटर दूध, लगभग 300 किलो मेवा, बड़ी मात्रा में इलायची पाउडर, केले और 2500 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया है. रामभोग हलवा बनाने के पहले पूजन किया गया. बनने के बाद रामलला के लिए भोग लगाने के लिए भेजा गया. बाकी लोगों में प्रसाद के रूप में विकसित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version