Blog

Kangana Ranaut को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्यौता, फैंस के साथ शेयर की निमंत्रण पत्र की झलक

Published

on

उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह है। जिसके लिए देशवासियों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड से शामिल होने वाले कई सितारों का नाम अब तक सामने आ चुका है। वहीं, अब एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता मिल गया है, जिससे वह फूली नहीं समा रही हैं। एक्ट्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मिले निमंत्रण पत्र की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की है।

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मिले न्यौते की झलक फैंस को दिखाई है। इसके साथ ही उन्होंने बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम’ भजन भी लगाया है। आमंत्रण पत्र की झलक काफी शानदार लग रही है। बता दें, 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अनुपम खेर, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, रजनीकांत, प्रभास, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे कई सितारों को न्यौता दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version