Blog

Ghaziabad Name Change: गाजियाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव हुआ पास, अब शहर को मिल सकता है इनमें से कोई एक नाम

Published

on

Ghaziabad Name Change: लोकसभा चुनाव के पहले एक और शहर के नाम बदलने को लेकर हरी झंडी दे दी गई है। दरअसल, नगर निगम की बोर्ड बैठक में गाजियाबाद के नाम बदलने का प्रस्ताव हुआ पास कर दिया गया है। अब इस शहर का नाम हरनंदी नगर, गजप्रस्थ, दूधेश्वर नगर में किसी एक के नाम पर रखा जा सकता है। 

Ghaziabad के नाम पर विचार करेंगे CM 
बता दें कि बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता और नेता गाजियाबाद जिले का नाम बदलने को लेकर मांग कर रहे थे। नगर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होते ही सभी निगम पार्षदों ने खड़े होकर तालिया बजाई। वहीं गाजियाबाद की नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है और मुख्यमंत्री ही इस पर विचार करेंगे। 

यूपी में हाल ही में बदले गए शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम
उत्तर प्रदेश में अब तक कई रेलवे स्टेशनों और जिलों के नाम बदले जा चुके हैं। राज्य के एक और महत्वपूर्ण जिले अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की तैयारी की जा रही है। दरअसल, अलीगढ़ नगर निगम में बीते नवंबर के महीने में अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव लाया गया था। इस प्रस्ताव को नगर निगम ने पास कर दिया है। ऐसे में अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने की राह और भी आसान हो गई है। 

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version