Blog

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- ‘मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार’

Published

on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Chief Minister Yogi Adityanath ने गुरुवार को कहा कि मतदान हर देशवासी का अधिकार भी है और कर्तव्य भी है जिसका पालन हर हाल में किया जाना चाहिये। उन्होंने प्रदेशवासियों को National Voters’ Day राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देने के साथ ही सभी से शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को लोकतांत्रिक अधिकार के साथ ही सभी के लिए एक कर्तव्य भी करार दिया। 

अपने एक्स हैंडल पर योगी ने लिखा, ‘‘ सभी सम्मानित मतदातागणों एवं प्रदेश वासियों को‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’की हार्दिक बधाई, पहली बार मतदाता बने सभी युवा साथियों का अभिनंदन। मतदान हमारा कर्तव्य होने के साथ ही अधिकार भी है। आइए, अपने लोकतंत्र को और अधिक सहभागी व मजबूत बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें।” उन्होने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर नए मतदाताओं को लेकर की गई अपील को आगे बढ़ाते हुए सभी से नवमतदाता सम्मेलन से जुड़ने का आग्रह किया।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है…मेरी आप सभी नव मतदाताओं से विनम्र अपील है कि अधिकाधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन से जुड़कर प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। जय हिंद।” उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को वोटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version