Blog
2 दिन में करोड़पति बना अलीगढ़ का असलम, अचानक बैंक अकाउंट में होने लगी नोटों की बरसात
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला एक शख्स रातों-रात करोड़पति बन गया। मानों जैसे दीपावली पर शख्स की लौटरी लग गई हो। अचानक से शख्स के बैंक खातों में पैसों की बरसात होने लग गई और देखते ही देखते 4 करोड़ रुपये से अधिक की रकम उनके खातें में आ गई। जिसे देख शख्स खुद हैरान रह गया। वहीं, जब उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस और बैंक मैनेजर को दी तो वो भी सोच में पड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला जिले के ऊपर नगर कोतवाली इलाके के भुजपुरा का है। जहां के निवासी असलम के बैंक अकाउंट में अचानक 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ गए। वह रातों रात करोड़पति बन गया। इस बारे में असलम ने बताया कि उसके IDFC Bank और UCO Bank के 2 अकाउंट में अचानक 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ गए। इतनी बड़ी रकम देखकर वो हैरान रह गया। इस बात की शिकायत असलम ने संबंधित बैंक मैनेजर और पुलिस से की। असलम के मुताबिक, बीती 11 और 12 नवंबर को उनके अकाउंट में पैसे आने शुरू हो गए थे और फिर लगातार आते ही चले गए। असलम ने बताया है कि पहले उसके दोनों ही खातों में रुपए आते हैं और फिर ट्रांसफर हो जाते हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि भुजपुरा चौकी क्षेत्र निवासी असलम ने शिकायत की है कि उसके 2 बैंक अकाउंट में अचानक से 4 करोड़ रुपए आ गए हैं। उन्होंने बताया कि असलम की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच के लिए साइबर टीम को लगा दिया गया है। साथ ही बैंक से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में मामला टेक्निकल फॉल्ट का लग रहा है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जल्दी ही सच्चाई सामने आ जाएगी।