Blog
राज्यमंत्री रजनी तिवारी का पलटवार, कहा- अखिलेश यादव चिंता न करें जो जैसा करेगा उस पर वैसी कार्रवाई होगी
हरदोई: सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सोनभद्र के भाजपा विधायक को दुष्कर्म के मामले में सजा के बाद विधानसभा से सदस्यता रद्द न करने पर सरकार पर सवाल उठाए जाने को लेकर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो जैसा काम करेगा उस पर वैसी कानूनी कार्रवाई होगी। उनसे कहिए कि वह निश्चिंत रहें हम लोग सरकार में हैं और जिस तरह से जहां पर जिसकी आवश्यकता है हम लोग कर रहे हैं। जनता सुरक्षित है जनता के हित की बात हम लोग करते हैं। जहां पर जो जैसा काम करता है कानून वहां पर अपना काम कर रहा है। तिवारी ने ये बातें जिले में आयोजित मेला महोत्सव के दौरान कही।
क्या कहा था अखिलेश यादव ने?
बलात्कार के मामले में भाजपा के दुद्धी (सोनभद्र) के विधायक को 25 साल की सजा व 10 लाख रुपए का जुर्माना हुआ है, फिर भी अब तक विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं हुई है। कहीं उन्हें भाजपाई विधायक होने की वजह से विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है। जनता पूछ रही है कि बुलडोज़र की कार्रवाई आज होगी या कल?
राहुल गांधी की बात को हम गंभीरता से नहीं लेतेः रजनी
इस दौरान उन्होंने संसद सुरक्षा पर राहुल गांधी के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बात को हम गंभीरता से नहीं लेते हैं। संसद में जो सुरक्षा की बात कर रहे हैं वह वाकई बहुत जरूरी है, संसद में सुरक्षा होनी चाहिए इसके लिए पूरा सदन गंभीर है। प्रधानमंत्री गंभीर हैं। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब जो भी कुछ होना है जांच के बाद होगा।