Automobile

Auto Update: इतने कम दाम में बढ़िया फीचर वाली Car, मॉडल भी काफी Attractive !

Published

on

Tata Harrier : अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे है तो शायद Tata Harrier आपके लिए सही रहेगी ! ये गाड़ी आपको बेहद ही कम दाम में मिलने वाली है| जी हाँ इस SUV के XT Plus वेरिएंट को अभी आप काफी कम दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, एक शानदार डील के अंतर्गत यह कार मात्र ₹9 लाख़ रुपए में मिल रही है। अगर आपको इसके वास्तविक कीमत पता चलेगा तो आपके होश उड़ जाएंगे | इसी के साथ यह गाड़ी 16.5 Kmpl का माइलेज देती है साथ ही इसमें आने वाला 1956 cc का इंजन काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है।

Tata Harrier गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स

बात की जाए इस गाड़ी के फीचर्स की तो Tata Harrier गाड़ी के XT Plus वेरिएंट में आने वाले फीचर्स में आपको सबसे पहले 1956 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार Diesel engine देखने के लिए मिल जाता है जो 167.67 bhp की अधिकतम पावर तथा 350 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह एक 5 seater SUV गाड़ी है जो manual transmission के साथ आती है। बात की जाए इस गाड़ी से मिलने वाले माइलेज की तो इससे आपको आसानी से 16.35 Kmpl का ARAI क्लेम्ड माइलेज देखने के लिए मिल जाता है। इस गाड़ी में आप अधिकतम 50 लीटर Diesel भरवाने में सक्षम है।

यह गाड़ी काफी सारे comfort और convenience के फीचर्स से भी लैस है। जिसमें आपको power steering, power window, AIR CONDITIONER, heater , एसेसरी पावर आउटलेट, एडजेस्टेबल सीट हेड्रेस्ट, USB charger , कुल तीन ड्राइविंग मोड्स, रियर पार्किंग सेंसर, सॉफ्ट टच डैशबोर्ड जैसे additional features भी देखने के लिए मिल जाते हैं।

Tata Harrier गाड़ी के दाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें Tata Harrier गाड़ी के XT Plus वेरिएंट को कंपनी ने पिछले साल ही बंद कर दिया। लेकिन यदि हम इसकी आखिरी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो वह 18.30 लाख रुपये थी।

यही महंगी गाड़ी आपको cardekho की वेबसाइट पर मात्र ₹9 लाख रूपये में मिल रही है। अब आप सोच रहे होंगे की इतने कम दाम में कैसे इतनी महंगी गाड़ी मिल सकती है | दरअसल इतने कम कीमत में मिलने का एकमात्र कारण है कि यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है जिसको इसके फर्स्ट ओनर ने अभी तक 38,455 किलोमीटर चलाया है। अभी गाड़ी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस बात की पुष्टि कारदेखो की टीम द्वारा भी कर दी गई। बाकी अगर आप इस गाड़ी के बारे और अधिक जानकारी पाना चाहते है तो cardekho की वेबसाइट पर जाकर इसके ऑनर अथवा कारदेखो की टीम से संपर्क कर सकते हैं। वह आपको गाड़ी की पूरी detail बता देंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version