पिता ने शिक्षिका पर लगाए आरोप, मेरे बेटे को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने पर बनाया दबाव और किया यौन शोषण

अगर हम सबसे पहला अपना गुरु किसी को मानते है तो वो है हमारे अधियापक | जो हमें अच्छी शिक्षा के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेणा भी देते है | अगर वही शिक्षिका अपने विधियार्थी के साथ यौन शोषण करे उसके साथ फोन पर रोमैंटिक बातें करे तो ऐसे शिक्षिका को क्या कहेंगे | एक ऐसा ही मामला कानपूर से सामने आया है | जहां एक महिला टीचर द्वारा स्कूल छात्र के साथ यौन शोषण किए गया है | जी हाँ, एक शिक्षिका ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का यौन शोषण | इस घटना के बारे में छात्र के पिता ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि मेरे बेटे पर उसकी स्कूली शिक्षिका द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही शिक्षिका मेरे बेटे का यौन शोषण कर रही है. अब पुलिस मामले में जांच कर रही है. शिक्षिका को स्कूल ने नौकरी से निकाल दिया है. 

दरअसल, मामला कैंट थाना क्षेत्र का है. गंगा घाट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी ने कोर्ट में लिखित आवेदन देकर अपनी परेशानी बताई. उन्होंने कोर्ट को बताया कि मेरा बेटा इलाके के प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं का छात्र है. स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम के जरिए बेटे से दोस्त की. इसके बाद उसका यौन शोषण शुरू कर दिया.

पिता का आरोप है कि बेटे को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है. आरोप लगाया गया है कि शिक्षिका द्वारा बेटे से चोटी कटवाने की बात भी कही गई है. शिक्षिका ने बेटे को अपने प्रेम जाल में फंसाया हुआ है. पिता ने कोर्ट में अपने बेटे और महिला शिक्षिका के बीच हुई चैट के स्क्रीनशॉट भी सबूत के तौर पर दिए है |
पिता ने कोर्ट में कहा है कि वह बीते दो महीने से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है.
मगर, पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है. कोर्ट ने इस मामले में कैंट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, जिस शिक्षिका पर आरोप लगे हैं. उसे स्कूल से निकाल दिया गया है. शिक्षिका का कहना है कि छात्र ने दूसरे नाम से आईडी बनाई हुई है. उससे मेरी चैट हुई थी. मगर, धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की बात बिल्कुल गलत है. साथ ही स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि मामला सामने आने के बाद हमने टीचर को स्कूल से निकाल दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसी के साथ ही छात्र और शिक्षिका के बीच हुई चैट सामने आई है. उसमें दोनों के बीच हुई बातचीत काफी रोमांटिक है. छात्र का कहना है कि टीचर से मेरी एक बार बात हुई थी. इसके बाद मैंने एक पोस्ट शेयर की. मैडम ने उसे लाइक किया था. टीचर मुझे कई सारे मैसेज भेजा करती थीं.

वहीं, पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर थाने में केस दर्ज किया गया.शख्स ने कहा है कि उसके बेटे को स्कूली शिक्षिका द्वारा बहकाया जा रहा है. यौन शोषण किए जाने की बात भी सामने आई है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more