उत्तर प्रद्रेश में दरिंदों ने की सरीन हदे पार, महज 12 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेप

उत्तर प्रद्रेश के लखनऊ से दरिंदगी की खबर सामने आई है | जहाँ कुछ व्यक्ति दुवारा पांचवी कक्षा में पढ़ रही लड़की के साथ गैंग रेप करने का मामला सामने आया है | जानकारी के लिए बता दे की ये मामला लखनऊ के चिनहट इलाके का है, जहाँ हैवानों ने महज 12 वर्षीय लड़की से हैवानित की सारी हदें पार करदी, उन हैवानों ने बारी- बारी से लड़की के साथ रेप किया जिस कारण लड़की बेसुध हो गई थी | और जब उसे होश आया तो उसने पुलिस वालों को बताया की कुछ दरिंदे उसे जबरदस्ती उठाकर घर से काफी दूर ले गए थे और उसके साथ गैंग रेप किया | जिसके बाद वो बेहोश हो गई। पीड़ता ने उन दरिंदों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया है | बता दे की जब लकड़ी घर नहीं पहुँची तो परिजन परेशान हों गए और उसकी तलाश शुरू की तो उसे बेसुध हालत में घर से कुछ दूरी पर पाया था.
पीडिता की माँ ने बताया की इस्माइल नाम का शख्स उनकी बेटी से निकाह करने का दबाव बना रहा था. इस्माइल किशोरी से निकाह कर उसे हैदराबाद ले जाने की जिद पर अड़ा था. इस्माइल अपने दोस्तों के साथ घर के बार बार चक्कर लगाकर दोबारा किशोरी को उठा ले जाने की धमकी देता रहता था. पीड़िता की मां ने जावेद उर्फ चांद बारू, इस्माइल,व अन्य दो के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मां की तहरीर पर IPC की धारा 363,366,376(डी),506 व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों इस्माइल व जावेद उर्फ चांद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अवाला पुलिस टीम अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more