Railway ने पंजाब के इस Station पर आने वाले यात्रियों से की खास अपील, पढ़ें..

लुधियाना: अमृत भारत योजना के तहत लुधियाना स्टेशन का नव निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण रेलवे विभाग ने 15 जून से ट्रेनों के लुधियाना स्टेशन की बजाए ढंडारी स्टेशन पर स्टॉपेज देने की योजना बनाई है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  इसी बीच रेलवे प्रशासन की तरफ से इस रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है । 

विभाग की तरफ से यात्रियों से अपील की जा रही है कि अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार न करे और प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का ही प्रयोग करे ताकि किसी भी तरह को कोई हादसा न हो ।अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि मुख्य रेलवे ट्रैक होने के कारण अधिकतर ट्रेनें इस रेलवे स्टेशन से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से निकलती है और लोगों को ऐसा प्रतीत होता है कि वह आसानी से ही ट्रैक पार कर सकते है । गौर है कि ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के कारण ही हादसे रोकने के लिए ढंडारी कलां रेलवे स्टेशन से लेकर लुधियाना रेलवे स्टेशन तक ट्रैक के आसपास दीवार का निर्माण किया गया था । ट्रेनों में आधुनिक उपकरण लगने के कारण ट्रेनें एक दम ही स्पीड पकड़ लेती है, इसलिए यात्रियों को खुद ही अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और यात्रियों को ट्रेनों के पायदान पर बैठकर सफर नहीं करना चाहिए ।

रेलवे विभाग की तरफ से समय-समय पर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने पर 6 महीने की जेल या एक हजार रुपए तक का जुर्माना या दोनों दोनों सजा का प्रावधान है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक पार करने वालों के खिलाफ इस वर्ष जनवरी से मई माह के दौरान 456 लोगों पर कार्यवाई कर उनसे लगभग 55 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more