Police Action : हैरोइन, शराब व कार सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

तरनतारन : नशे का धंधा करने वाले 2 आरोपियों से पुलिस ने हैरोइन, अवैध शराब, कार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना गोइंदवाल साहिब के ए.एस.आई. जतिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित विभिन्न स्थानों पर गश्त कर रहे थे। वेईपुई रोड नजदीक पहुंच कर पुलिस पार्टी ने सरबजीत सिंह उर्फ काका पुत्र कश्मीर सिंह निवासी भोरसी राजपूता को गिरफ्तार करते हुए तलाशी की मदद से 110 ग्राम हैरोइन बरामद की। इसके अलावा थाना सिटी तरनतारन के ए.एस.आई. सकत्र सिंह ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र बचित्र सिंह निवासी बुघ्घे से 78,750 एम.एल. अवैध शराब, 1 कार बरामद की, परंतु उक्त आरोपी मौके से फरार नजर आया। इसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more