लुधियाना (तरुण): थाना कोतवाली के इलाके लक्कड़ पुल के निकट 3 अज्ञात युवकों ने लायलपुर स्वीट्स के मैनेजर के साथ मारपीट की व धमकाते हुए फरार हो गए, जिनका पता नहीं चल सका।
पुलिस ने पीड़ित महेश भंडारी निवासी गोकुल रोड, ट्रंक वाला बाजार के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित महेश के अनुसार वह लायलपुर स्वीट्स में मैनेजर के पद पर कार्य करता है। गत दिवस रात को वह काम निपटा कर मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहा था। रास्ते में लकक्ड़ पुल के निकट 3 युवक मोटरसाइकिल पर आए और उसका रास्ता रोका। एक युवक के हाथ में लोहे की रॉड थी, जिससे उस पर हमला कर घायल कर दिया। शोर-शराबा होने पर लोगों के इकट्ठा होने से पहले हमलावर धमकाते हुए फरार हो गए।