पंजाब कैबिनेट का बड़ा फैसला, इस विभाग में 106 पदों पर निकाली भर्ती

चंडीगढ़ : पंजाब कैबिनेट ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया। सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग में लिपिकों के 106 पद भरने को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। बयान के अनुसार, इस आशय का निर्णय यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में किया गया है। इसमें कहा गया है कि इन पदों पर भर्ती होने के बाद चंडीगढ़ स्थित पंजाब सरकार के सचिवालय में काम काज सुचारू और प्रभावी तरीके से किया जा सकेगा।

बयान में कहा गया है कि इससे युवाओं को राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनने के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसमें कहा गया है कि कैबिनेट ने एसएएस नगर (मोहाली), कपूरथला, होशियारपुर, मलेरकोटला और संगरूर में आगामी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए एक व्यवहार्य तंत्र विकसित करने की भी मंजूरी दी है। इसमें कहा गया है कि इन मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों का उद्देश्य राज्य को देश में चिकित्सा शिक्षा का केंद्र बनाना और पंजाब के लोगों को लाभ पहुंचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more