जालंधर: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह के काफिल पर देर रात जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर नशे में धुत थे, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंत्री का काफिला जब गुरु रविदास चौक के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही गाड़ी ने हुल्ड़बाजी करनी शुरू कर दी। गाड़ी में 3 युवक सवार थे, जो नशे में धुत थे। मंत्री के आगे चल रही पालयट गाड़ी में मौजूद गनमैन से युवकों ने बहसबाजी शुरू कर दी , और एक युवक ने गाड़ी पर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया।
मंत्री ने बताया कि युवकों के नशे में धुत होने के कारण वह मामले को वहीं शांत करवा कर वडाला चौक स्थित घर की तरफ निकल गए। लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से उन युवकों मे घर के बाहर आकर हुल्लड़बाजी करनी शुरू कर दी। इस घटना के बाद थाना 6 की पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को हिरासत में लिया है।