जम्मू-कश्मीरः आतंकियों के हमले में पुलिस कॉन्स्टेबल शहीद, बारमूला में घुसकर मारी गोली, तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद डार को जिले के पट्टन इलाके के क्रालपोरा स्थित उनके आवास के बाहर आतंकवादियों ने गोली मार दी। अधिकारियों ने कहा कि डार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों में यह इस तरह का तीसरा आतंकवादी हमला है। रविवार को श्रीनगर में एक आतंकवादी ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहीद को दी श्रद्धांजलि
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल से मंगलवार (31 अक्टूबर) को रात करीब आठ बजे बताया, ”घायल पुलिसकर्मी की जान नहीं बच सकी, उन्होंने वीरगति प्राप्त की। हम शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस नाजुक घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इलाके के घेराबंदी की गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।”

पुलवामा में सब्जी खरीदने गए मजदूर की गोली मारकर हत्या
आतंकियों ने सोमवार (30 अक्टूबर) को पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुकेश मजदूरी का काम करते थे। आतंकियों ने मुकेश पर उस वक्त हमला किया था जब वह पुलवामा के तुमची नौपोरा में सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया था कि मुकेश बुनाई उद्योग से जुड़े थे और गोली लगने के बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा था कि खतरा अब भी है और हमें सतर्क रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enjoy our content? Keep in touch for more