Connect with us

National

World Cup के तुरंत बाद ICC का बड़ा एक्शन, इस चैंपियन क्रिकेटर पर लगाया 6 साल का बैन

Published

on

World Cup के तुरंत बाद ICC का बड़ा एक्शन, इस चैंपियन क्रिकेटर पर लगाया 6 साल का बैन

नेशनल डेस्क: वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की निराशाजनक हार के बाद जहां भारतीय फैंस सदमें में है वहीं एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा। दरअसल, वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ICC ने एक बड़ा फैसला लिया।

वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के पूर्व खिलाड़ी पर ICC ने 6 साल का बैन लगा दिया है। बता दें कि दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज के एक बल्‍लेबाज को कड़ी सजा मिली है। 2012 और 2016 में वेस्‍टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाले विस्‍फोटक बल्‍लेबाज मार्लन सैमुअल्‍स पर ICC ने 6 साल के लिए बैन लगाया है।

सैमुअल्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने (एमिरेट्स बोर्ड में नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी के तौर पर) सितंबर 2021 में चार मामलों के लिए आरोपित किया। अगस्त में उन्हें पंचाट द्वारा दोषी पाया गया था और उनका प्रतिबंध 11 नवंबर से शुरू हुआ। ये आरोप 2019 में अबुधाबी टी10 लीग से संबंधित हैं।

दरअसल, 6 साल तक क्रिकेट सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। क्रिकेट में करप्शन के आरोपों को लेकर वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स पर ECB की एंटी करप्शन यूनिट ने बैन लगाया है। बैन के बाद मार्नल सैमुएल्स अब 6 साल तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में हिस्सा नहीं ले सकते।

वहीं आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया और जानते थे कि भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या हैं। हालांकि वह अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब अपराध किए गए थे तब सैमुअल्स एक प्रतिभागी थी।

Haryana

Haryana: भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, बीजेपी में होंगी शामिल

Published

on

By

Haryana: भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने कांग्रेस का छोड़ा साथ, बीजेपी में होंगी शामिल
savitri jindal (File Photo )

Hisar: लोक सभा चुनाव जैसे जैसे नज़दीक आता जा रहा है, वैसे ही एक के बाद कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ते जा रहे है | एक बाद एक कांग्रेस को झटके लग रहे है | अब एक और नेता ने कांग्रेस का साथ छोड़ छोड़ने का ऐलान कर दिया है |
बतादें की हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस छोड़ दी है। कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं| 84 वर्षीय सावित्री ने बुधवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की।

वह बीजेपी में शामिल होंगी| देश की सबसे अमीर महिला और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने जिंदल हाउस में कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की | उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को बेहतर बताया|

सावित्री जिंदल ने बुधवार को ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट के जरिये पुस्टि करते का है कि उन्होंने अपने परिवार की सलाह पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने ला निर्णय लिया है | उन्होंने लिखा, ‘ मैंने विधायक के रूप में 10 साल हिसार की जनता का प्रतिनिधित्व किया और मंत्री के रूप में हरियाणा प्रदेश की निस्वार्थ सेवा की है| हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार की सलाह पर आज कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं ।

उन्होंने आगे लिखा की मै कांग्रेस नेतृत्व के समर्थन के लिए व सभी साथियों का, जिन्होंने हमेशा मुझे अपना सहयोग और मान-सम्मान दिया, उनकी सदैव आभारी रहूँगी।

सावित्री जिंदल ने कांग्रेस पार्टी ऐसे समय पर छोड़ी है, जब कुछ दिन पहले ही उनके बेटे और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के अध्यक्ष नवीन जिंदल बीजेपी में शामिल हुए हैं.| वह भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं. नवीन जिंदल को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है|

Continue Reading

National

MGNREGA Wage Rates: केंदर सराकर का मज़दूरों के लिए बड़ा तोहफा, मनरेगा की मजदूरी में बंपर बढ़ोतरी

Published

on

By

MGNREGA Wage Rates: केंदर सराकर का मज़दूरों के लिए बड़ा तोहफा, मनरेगा की मजदूरी में बंपर बढ़ोतरी
मनरेगा मजदूर

National : केंद्र सरकार ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना’ (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मनरेगा मजदूरी दर 3 से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दी है.

इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बढ़ी हुई मजदूरी दर लोकसभा चुनाव से पहले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए है. मनरेगा मजदूरों के लिए नई दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी|

मनरेगा मजदूरी में बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष में हुई बढ़ोतरी के बराबर ही है. अधिसूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 2023-24 की तुलना में 2024-25 के लिए मजदूरी दर में कम से कम 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इसके साथ ही गोवा में मजदूरी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. यहां मनरेगा मजदूरी दरों में 10.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है |
बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने श्रम दरों को अधिसूचित करने से पहले चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. इसका कारण यह है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय देशभर में आदर्श चुनाव संहिता लागू है।

आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रालय ने तुरंत बढ़ी हुई सैलरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया. बता दें कि मजदूरी दरों में बदलाव एक नियमित प्रक्रिया रही है.

बता दें कि इस साल संसद में पेश की गई रिपोर्ट में ग्रामीण विकास और पंचायती राज पर संसदीय स्थायी समिति ने राज्यों में मनरेगा मजदूरी दरों में अंतर की जानकारी दी थी. समिति ने कहा कि अभी जो वेतन दिया जा रहा है वह पर्याप्त नहीं है.

यदि हम जीवनयापन की वर्तमान लागत को देखें तो मजदूरी दर पर्याप्त नहीं है। मनरेगा कार्यक्रम के तहत दैनिक मजदूरी 375 रुपये प्रतिदिन करने की अनुशंसा की गयी. इससे ऐसा लग रहा था कि सरकार वेतन में बढ़ोतरी करने जा रही है.

Continue Reading

Haryana

Lok Sabha Election : Dr. Ajay Chautala ने कहा की हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी दुष्यंत की जेजेपी

Published

on

By

Lok Sabha Election : Dr. Ajay Chautala ने कहा की हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी दुष्यंत की जेजेपी

Haryana : जेजेपी हरियाणा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. बीजेपी से गठबंधन टूटने और कांग्रेस के आरोप पर केजरीवाल की गिरफ्तारी और लोकसभा चुनाव लड़ने पर अजय चौटाला ने खुलकर अपनी राय रखी. इसके साथ ही एक बड़ी बात कही कि पहले पहले सीबीआई और अब ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने संकेत दिया कि बीजेपी और जेजेपी भविष्य में भी एक मंच पर आ सकती हैं |


लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में काफी हलचल मची हुई है. इसके साथ ही हरियाणा की राजनीति में भी वार-पलटवार का दौर जारी है. जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला आज भिवानी पहुंचे और मीडिया से रूबरू हुए. इस बीच उन्होंने लोकसभा चुनाव, अपने परिवार की रणनीति, बीजेपी से गठबंधन तोड़ने समेत तमाम ताजा मुद्दों और स्थितियों पर अपनी राय रखी |


जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. साथ ही कहा कि कानूनी जटिलताओं के कारण मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. हमारे परिवार का एक ही सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ेगा |

ऐसे में नैना चौटाला के हिसार लोकसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा के बाद दिग्विजय चौटाला के भिवानी से चुनाव लड़ने की संभावना कम हो गई है. इस पर अजय चौटाला ने कहा कि चर्चा जारी है. अंतिम निर्णय कोर कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।


जेजेपी से वोट चुराने के लिए कांग्रेस के मैदान में उतरने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह खिसियानी बिल्ली खंभा तोड़ने वाली बात है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए लड़ती है. हम भी मैदान में आकर बताएंगे कि कौन किससे मिला हुआ है.

उन्होंने राजकुमार सैनी के कांग्रेस में शामिल होने पर भी कटाक्ष किया. अजय चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि प्रचारक जाति में जहर घोलने वाले नेता उनकी गोद में बैठे हैं।

Continue Reading

Trending